धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाये हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को भीड़-भाड़ वाले इलाकों के प्रमुख रूटों पर सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. शहर में धनतेरस को लेकर बाजार काफी गर्म रहता है. ऐसे में खरीदारों को परेशानी होती है. बाजारों में पार्किंग व्यवस्था की कमी के कारण जाम की समस्या बढ़ जाती है. यातायात पुलिस की ओर से वाहनों की पार्किंग के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर घंटाघर, घंटाघर से बड़ी पोस्ट ऑफिस तक सड़क किनारे और डिक्शन मोड (कोयला डिपो) बस स्टैंड के पास प्रमुख हैं. इन पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े किए जा सकेंगे, जबकि अन्य स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे में लाेगों को पैदल ही खरीददारी करनी होगी. वहीं, यातायात डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहर में जाम को देखते हुए पुलिस तैयार है. अवैध पार्किंग पर भी पुलिस की निगरानी बनी है. सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा. कहा कि धनतेरस और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई भी बाधा न आए, इसके लिए कदम उठाया गया है. वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिये कुल 110 जवानों को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

