= सबौर नगर पंचायत के बजट में शामिल की गयी कई योजनाएं= नगर पंचायत सबौर में सत्र 2025-26 का बजट पारित
प्रतिनिधि, सबौर
सबौर नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को बजट 2025-26 को लेकर कई प्रस्ताव लिये गये. नगर पंचायत के अध्यक्ष दीपशिखा नंद परिणा ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए. लिये गये प्रस्ताव में मुख्य रूप से नगर पंचायत को अपना कार्यालय के लिए दो करोड़, स्ट्रीट लाइट के लिए दो करोड़, सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़, फुटकर विक्रेता के लिए 50 लाख, जल जीवन हरियाली के लिए तीन करोड़ के अलावा कई प्रस्तावित योजना में नगर पंचायत खर्च करेगी.
बजट में नगर पंचायत टैक्स वसूली को बढ़ाने का लक्ष्य रखा. इस आम बजट की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, वार्ड पार्षद संजय यादव, प्रीति कुमारी, जानकी देवी, नागेंद्र कुमार, मनोज पासवान, शंकर रजक, रूबी देवी के अलावा कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

