भागलपुर कुंभ मेला को लेकर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को लेकर साहेबगंज से भागलपुर तक सामान्य कोच वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसकी स्वीकृति के लिए मंगलवार को मालदा डिवीजन ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. स्वीकृति मिलने के बाद परिचालन किया जायेगा. मालदा डिवीजन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वहीं बुधवार को एलटीटी एक्सप्रेस में यात्रियों को कतार में लगा कर आरपीएफ के द्वारा चढ़ाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह सहित आरपीएफ की टीम मुस्तैद दिखी. वहीं स्टेशन प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह सहित कई अधिकारी थे. होल्डिंग एरिया बनने से प्लेटफॉर्म पर कम दिखी भीड़ स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया के पंडाल बनने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम दिखी. प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं हो इसे लेकर आरपीएफ के जवान कुंभ जाने वाले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रुकने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही माइकिंग भी की जा रही है. वाटर वेंडिंग मशीन लगने लगा भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर छह तक वाटर वेंडिंग मशीन लगाया जा रहा है. स्टेशन पर लगाने के लिए पांच मंगाया गया है. इसमें एक नंबर प्लेटफॉर्म पर दो, दो व तीन नंबर पर एक, चार व पांच पर एक व छह नंबर पर एक मशीन को स्टॉल किया जायेगा. इस मशीन से बोतल में ठंडा व नरमल पानी उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं बुधवार को मालदा डिवीजन के सीएमआइ प्रणय कुमार भी दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

