अकबरनगर इंग्लिश चिचरौन पंचायत में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम सोमवार को पैक्स अध्यक्ष प्रभाकर कुमार सिंह के आवास के समीप संपन्न हुआ. कार्यक्रम में काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को पैक्स से जोड़ना तथा उन्हें सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम में कई किसानों ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पैक्स के मतदाता (सदस्य) बनने की प्रक्रिया पूरी की. बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि अधिक से अधिक किसानों को सहकारी व्यवस्था से जोड़ा जा सके. उन्होंने किसानों से अपील की कि वह पैक्स से जुड़ कर सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएं. मौके पर गुंजन भारती, किसान चिंटू सिंह, प्रिंस कुमार, मोनू सिंह, रंजन सिंह, उमा शंकर पाल मौजूद थे.
प्रशासनिक भवन व थाना निर्माण की मांग तेज
अकबरनगर नगर पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन भाजपा नेता सतीश झा उर्फ कन्हैया झा व नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की ओर से दिया गया. बताया कि पूर्व एनडीए सरकार ने अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा दिया, लेकिन अब तक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. लगभग 32 वर्ष पुराना पुलिस थाना आज भी किराये के मकान में संचालित हो रहा है, जबकि नगर पंचायत कार्यालय पुस्तकालय भवन में चल रहा है. थाना के सामने लोक निर्माण विभाग की खाली सरकारी जमीन पड़ी है, जहां कूड़े का अंबार व अतिक्रमण है. इस जमीन पर थाना व नगर पंचायत कार्यालय बनाने की मांग की. नपं अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 17 अप्रैल 2025 को 2.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली, जिसमें 25 लाख रुपये अनुदान है, लेकिन छह माह बाद भी जमीन का हस्तांतरण नहीं हुआ.101 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया
अकबरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि श्रीरामपुर इलाके में एक बासा में अवैध रूप से विदेशी शराब लगभग 101 लीटर बरामद की गयी. छापेमारी की भनक लगते ही शराब का धंधेबाज फरार हो गया. मौके से एक को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

