bhagalpur news. नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में चला विशेष सफाई अभियान

गणतंत्र दिवस को लेकर नगर निगम की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
गणतंत्र दिवस को लेकर नगर निगम की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा के सख्त निर्देश पर उन सभी स्थानों पर सफाई करायी गयी, जहां कूड़ा उठाव में लापरवाही बरती जा रही थी. सफाई एजेंसियों को तत्काल सफाइकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया गया, जिसके बाद विभिन्न इलाकों से कूड़ा उठाया गया.
विशेष रूप से लोहिया पुल, डीएन सिंह रोड सहित शहर के कई व्यस्त मार्गों की गहन सफाई करायी गयी. इसके साथ ही स्वच्छता बनाये रखने के लिए सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया.इसके अलावा लोहिया पुल पर लगी कई लाइटें बंद पायी गयी थी, जिन्हें शनिवार रात ठीक कराया गया. पुल पर लगी तिरंगे रंग की लाइटों को भी दोबारा चालू किया गया, जिससे क्षेत्र की सुंदरता आकर्षण का केंद्र बन गया. नगर निगम ने गणतंत्र दिवस को स्वच्छ और भव्य तरीके से मनाने के लिए अभियान जारी रखने की बात कही है.
निगम के खराब वाहनों की जांच और मरम्मत प्रक्रिया शुरू
शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की दिशा में नगर निगम ने खराब पड़े वाहनों की मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. निगम गोदाम में लंबे समय से 40 से अधिक इ-रिक्शा मरम्मत के अभाव में कबाड़ की स्थिति में पहुंच गये थे. इसके अलावा तीन जेटिंग वाहन, कंपेक्टर और डिसिल्टिंग वाहन भी खराब पड़े हैं, जिससे सफाई कार्य प्रभावित है. नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा के निर्देश पर सभी खराब वाहनों को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बीते तीन दिनों से वाहन आपूर्ति करने वाली टीपीएस कंपनी की चार सदस्यीय तकनीकी टीम निगम के विभिन्न वाहनों की जांच कर रही है. रविवार को टीम निगम कार्यालय परिसर में रखे वाहनों की जांच के लिए पहुंची और बारी-बारी से सभी वाहनों की पड़ताल की.जांच के दौरान अधिकांश वाहनों के टायर बदले गये, जबकि कई वाहनों में कंप्रेसर समेत अन्य उपकरण गायब पाये गये. टीम द्वारा मरम्मत लागत का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट तैयार कर पहले कंपनी और फिर नगर निगम को सौंपी जायेगी. इसके बाद खराब वाहनों की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




