10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एसपी नवगछिया ने किया घाटों का निरीक्षण, दिये निर्देश

छठ पूजा को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

छठ पूजा को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, नदी में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एसडीआरएफ बलों की तैनाती की समीक्षा की. एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों तक जाने वाले मार्गों को सुगम बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. घाटों के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कही. निरीक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने कहा कि छठ पर्व पर जिले के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बल व प्रशासन पूरी सतर्कता से मुस्तैद रहेगा, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा कर सकें.

अवैध हथियार बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

बिहार विस चुनाव व पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. एसपी नवगछिया के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत बिहपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. 25 अक्तूबर को गुप्त सूचना पर बिहपुर थाना पुलिस टीम ने छापामारी कर गुल्टा कुमार पिता गंगाराम मंडल, अमरी विशनपुर, जिला भागलपुर को एक लोडेड देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित से पूछताछ व उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है. पुलिस ने बिहपुर थाना कांड संख्या 211/23 में फरार चल रहे अभियुक्त राजकुमार मंडल पिता रामदेव मंडल नुरुद्दीनपुर दुधैला के ठिकाने पर छापेमारी की. तलाशी में उसके बासा से एक कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. छापेमारी के वक्त वह फरार हो गया. दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel