मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने आदर्श मवि तीनटंगा दियारा दक्षिण का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग स्थल, बिजली, पानी, बैरिकेडिंग समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि मतदाताओं और प्रत्याशियों दोनों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण तैयार हो सके.
डीएम व एसएसपी ने बॉर्डर एरिया का किया निरीक्षण
पीरपैंती विस चुनाव को लेकर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने तथा मतदाताओं की सहभागिता चुनाव में ज्यादा से ज्यादा हो और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इंटरस्तरीय शेरमारी उवि में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदयकांत पीरपैंती पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि जिनका भी नाम वोटर लिस्ट में है उनको वोट देने को लेकर घर से ही प्रेरित करें. मतदान को लेकर पहले से ही लगातार कई कार्यक्रम पूरे पीरपैंती में चलाये जा रहे हैं. स्वीप के वरीय पदाधिकारी सह विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, कहलगांव डीसीएलआर मो सरफराज नवाज तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने बैनर, रंगोली, स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक किया. पीरपैंती के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मवि रिफातपुर के मतदान केंद्र 393 का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों ने किया. अंतरराज्यीय मिर्जाचौकी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर एसएसपी ने सघन वाहन जांच का निर्देश दिया और वहां संधारित पंजी का अवलोकन किया. किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक
पीरपैंती प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बाराहाट तथा नंदलालपुर मंडल के प्रवासी प्रभारी संजीव मिश्रा और महेंद्र पोद्दार मंडल संयोजक के नेतृत्व में बैठक बाराहाट में हुई. बैठक में अलग-अलग पंचायत के अध्यक्ष तथा एनडीए के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बूथ तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया गया तथा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लोगों में एक संदेश देने का काम किस तरीके से किया जाए इस पर चर्चा हुई. कार्यक्रम प्रभारी अमरजीत भारती ने बताया कि हम लोग पूरी तरीके से उत्साहित है. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा है. मौके पर दीपक आनंद, विकास सिंह राठौर, चंद्रशेखर सिन्हा, लाल बहादुर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

