गंगा किनारे भागलपुर शहर की तरफ भागलपुर से मुंगेर के बीच मरीन ड्राइव का निर्माण होना है. इसे लेकर बुधवार को भोपाल की एजेंसी दिलीप बुल्डकोन के इंजीनियरों की टीम शहर के मुसहरी घाट पर संयंत्रों के साथ पहुंची. टीम ने घाट पर बोरिंग कर 220 फीट नीचे की मिट्टी निकाली. इंजीनियर अभिनंदन बेलवंशी ने बताया कि यह काम अडाणी इंटरप्राइजेज के निर्देशन में हो रहा है. मरीन ड्राइव पुल में जहां-जहां पोल लगेंगे वहां-वहां की मिट्टी की जांच होनी है. मिट्टी के सैंपल की जांच लैब में होगी. यह देखा जायेगा कि यहां की मिट्टी कितने वजन के पोल का लोड ले सकती है. मिट्टी की क्षमता के अनुरूप ही पोल का डिजाइन होना है. फोरलेन व एलिवेटेड सड़क (मरीन ड्राइव) के निर्माण का कार्य अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंपा गया है. परियोजना की कुल अनुमानित लागत पहले चरण के लिए 4450.17 करोड़ रुपये और दूसरे चरण के लिए 3842.48 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है. निर्माण कार्य चार वर्षों (1460 दिनों) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना की नोडल एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) है. पहले चरण में मुंगेर के सफियाबाद से सुलतानगंज (35 किमी) और दूसरे चरण में सुलतानगंज से सबौर (40.80 किमी) तक निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

