13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मानवाधिकार के हनन का सबसे बड़ा कारण आर्थिक और सामाजिक असमानता

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजन किया. कहीं संगोष्ठी हुई, तो कहीं संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजन किया. कहीं संगोष्ठी हुई, तो कहीं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मानव अधिकार संगठन, भागलपुर की ओर से महात्मा गांधी पथ स्थित बोस पार्क में अवस्थित कार्यालय में गरिमा संवाद का आयोजन किया गया. महासचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा जहां अधिकार टूटते हैं, वहीं कर्म दवा बनता है. मानव अधिकार संगठन ने घोषणा की कि मानवाधिकार जागरूकता अभियान गांव-गांव व मोहल्लों और हर जन-स्तर तक निरंतर चलाया जायेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व और संचालन मानव अधिकार संगठन के महासचिव अजीत कुमार सिंह ने किया. सैकड़ों नागरिकों ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर उन सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी आवाज दबायी गयी. 10 वक्ता- 10 पंक्तियां व मानवाधिकार की नयी परिभाषा गढ़ी गयी. कार्यक्रम में शांति रमण, अब्दुर रब, आसिफ आजम, सुप्रभा सिंह, दीपक कुमार, चंदेश्वरी सिंह, मो अशफाक आलम, कौशल किशोर मिश्रा, दयानंद यादव आदि ने 10 पंक्तियां दोहरायी. ———- जनप्रिय ने की संगोष्ठी जनप्रिय भागलपुर और एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में परबत्ती काली स्थान प्रांगण में स्थित रंगमंच पर हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार और संचालन रेखा कुमारी ने किया. इस मौके पर रेखा कुमारी, खुशी कुमारी जुली देवी, राजू महलदार, श्रवण सहनी, अनिक महलदार, साधना देवी, शैलेंद्र मंडल, विनोद गोस्वामी, कैलु पासवान, प्रणव भारद्वाज, जगरनाथ मंडल, ओपी मंडल, रागिनी कुमारी, जयशंकर प्रसाद, पप्पू मंडल आदि उपस्थित थे. मानवाधिकार और उससे जुड़े स्थानीय मुद्दे पर संगोष्ठी का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान कार्यालय काजीवलीचक में बुधवार को प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में मानवाधिकार और उससे जुड़े स्थानीय मुद्दे पर संगोष्ठी हुई. मुख्य वक्ता पूर्व वीसी डॉ फारूक अली एवं समाजसेवी रामशरण थे. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार, स्वागत डॉ सुनील अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव भाई ने किया. मुख्य वक्ता डॉ फारूक अली ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक असमानता, आबादी का भार और भेदभावपूर्ण नीति, मानवाधिकार के हनन का सबसे बड़ा कारण है. इस मौके पर मोहम्मद काबुल, शहबाज, प्यारी देवी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. इधर स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में हम सबके मानवाधिकार विषयक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. मुख्य अतिथि डॉ संतोष ठाकुर थे. सैंडिस कंपाउंड में तिब्बती के बीच कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का संचालन भारत तिब्बत मैत्री संघ की उमा घोष ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel