21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. लोडेड देसी पिस्तौल और 114 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार.

– बरारी थाना क्षेत्र के एलआइसी कॉलोनी से हुई बरामदगी, एक आरोपी मौके से फरार बरारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एलआइसी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से लोडेड देसी पिस्तौल और 114 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मौके से एक आरोपित भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित एलआइसी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार है, जबकि उसका भाई शुभम कुमार फरार हो गया. शुभम कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार वह शराब का पुराना धंधेबाज है और शराब खरीद बिक्री सिंडिकेट का सरगना है. शुभम की गिरफ्तारी के लिए बरारी थाना पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एलआइसी कॉलोनी में शुभम ने शराब की बड़ी खेप मंगायी है. बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में शुभम को पुलिस आने की भनक लग गयी और वह घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया. हालांकि, पुलिस ने पूरे घर की घेराबंदी कर ली थी. माना जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी के पहले ही वह निकल गया था. घर पर सुनील था. सुनील ने सर्वप्रथम पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक के बाद एक शराब की कई बोतलों बरामद हुई. घर में ही छिपा कर रखा गया लोडेड देसी पिस्ताैल भी बरामद हुई. कुल 114 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी है. बरारी थाना पुलिस ने सुनील कुमार से सघन पूछताछ की है. उसने शराब के धंधे से संबंधित कई तरह की जानकारी पुलिस को दी है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel