16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर की रौनक को बढ़ाएगा सैंडिस कंपाउंड, फिर शुरू होंगी ये सारी सुविधाएं

Smart city: भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित सैंडिस कंपाउंड की 44.60 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं पर काम जल्द शुरू होने वाला है. लगभग सात महीने के इंतजार के बाद बुधवार को संचालन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है.

Smart city: भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित सैंडिस कंपाउंड की 44.60 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं पर काम जल्द शुरू होने वाला है. लगभग सात महीने के इंतजार के बाद बुधवार को संचालन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है.

पुरानी एजेंसी के हटने से ठप पड़ी थी सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार ई-ऑक्शन प्रक्रिया में मेसर्स सेन एंड पंडित वोल्टेज कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड ने 66 लाख रुपये की सबसे अधिक बोली लगाकर एग्रीमेंट किया है. बताया गया है कि जनवरी 2024 में आउटसोर्सिंग एजेंसी विजयश्री के हटने के बाद से सैंडिस कंपाउंड की गतिविधियां पूरी तरह से थम गई थी.

फिर शुरू होंगी ये सुविधाएं

नई एजेंसी के आने के साथ ही पार्क, कैफेटेरिया, ओपन थिएटर, जिम, लॉन टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल कोर्ट और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं आम लोगों के लिए फिर से खोली जाएंगी. इसके अलावा नाइट शेल्टर भी फिर से चालू किया जाएगा. यहां लोग सस्ती दरों पर रात्रि विश्राम कर सकेंगे.  

एक साल के मिला जिम्मा  

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि टेंडर की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके संचालन और रखरखाव की कुल समय सीमा तीन वर्ष की होगी. फिलहाल एजेंसी को जिम्मेदारी एक साल के लिए दी जाएगी. काम अगर संतोषजनक रहा तो एग्रीमेंट की अवधि एक वर्ष और बढ़ाई जा सकती है. समझौते के एक महीने के अंदर एजेंसी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है.

जनवरी से ही बंद था मैदान

  • फिर से चालू होंगी 44.60 करोड़ की लागत से तैयार सुविधाएं
  • पार्क, थिएटर, जिम, खेल परिसर व नाइट शेल्टर भी फिर से खुलेंगे.
  • एजेंसी के साथ एक साल का एग्रीमेंट.
  • प्रवेश शुल्क पर अलग काउंटर और हिसाब देना जरूरी.
  • तीन ग्रुप में स्टॉफ की व्यवस्था.
  • स्मार्ट सिटी को लोक सेवा आयोग से मंजूरी
Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel