13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. फंड की कमी से जलापूर्ति ठप, कंस्ट्रक्शन कार्यों की गति सुस्त

जलापूर्ति कार्यों की गति पड़ी सुस्त.

-भू-अधिग्रहण और पाइपलाइन का मामला पहले से अटका है, अब बाकी कार्य भी पड़ा सुस्तशहर में जिस जलापूर्ति योजना से हजारों घरों को पानी की आपूर्ति होनी है, वह फंड के अभाव में ठप हो गयी है. यानी, 62,498 घरों का पानी की सप्लाई बंद है. परियोजना में पैसे की तंगी के कारण न तो कार्य एजेंसी को भुगतान हो पा रहा है और न ही ऑपरेटरों को, जिससे जलापूर्ति ठप है और जल संकट गहरा गया है.

जलापूर्ति योजना को मार्च से फंड जारी नहीं हुआ है. स्थिति यह है कि पाइपलाइन में लीकेज होने पर उसकी मरम्मत तक कराना मुश्किल हो गया है. बुडको अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि ऑपरेटरों से मिन्नतें करने के बाद ही कुछ इलाकों में सीमित सप्लाई दी जा रही है, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो रही है. वहीं, भूमि अधिग्रहण और पाइपलाइन का मामला पहले से अटका है, अब बाकी कार्य भी सुस्त पड़ गया है.

फंड के अभाव में परियोजना के निर्माण कार्यों पर भी जबरदस्त असर पड़ा है. कुछ दिन पहले बरहपुरा में जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू हुआ है और अब फंड की कमी की वजह से कार्य प्रगति धीमी पड़ गयी है.

बॉक्स मैटर

जलापूर्ति की योजनाओं में एक को 8 तो दूसरे को 11 महीने से नहीं मिला फंड

महत्वाकांक्षी जलापूर्ति योजना 11 साल बाद भी अधूरी है. कभी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के वित्तपोषण से शुरू हुई इस परियोजना की प्रगति शुरू से ही सुस्त रही. अब राज्य योजना मद से इसे पूरा करने की कोशिश हो रही है, लेकिन फंड की कमी फिर से बड़ी बाधा बन गयी है. जलापूर्ति की एक योजना को डेढ़ साल, तो दूसरी योजना को आठ महीने से फंड नहीं मिला है. आखिरी बार 30 दिसंबर 2024 को 20 करोड़ रुपये मिले थे. इसके बाद अब तक एक भी किस्त जारी नहीं हुई. इस बीच एजेंसी द्वारा बुडको को बिल भेजा गया है, जो लंबित पड़ा है.

– जलापूर्ति-1 योजना के लिए भी डेढ़ साल से कोई फंड नहीं मिला है. आखिरी बार 11 मार्च 2024 को 15 करोड़ की राशि आवंटित हुई थी. इसके बाद से कोई राशि इस योजना पर नहीं दी गयी है. स्वीकृत योजना के विरुद्ध देनदारी की राशि 208.67 करोड़ रुपये के करीब है.

– जलापूर्ति-2 : जलापूर्ति योजना-2 को आखिरी बार 30 दिसंबर 2024 को 20 करोड़ रुपये मिले थे. इसके बाद से कोई फंड जारी नहीं की गयी है. स्वीकृत योजना के विरुद्ध देनदारी की राशि 119.67 करोड़ रुपये बतायी जाती है.

फंड के बिना 22 हजार 502 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन देना होगा चुनौती

सभी 51 वार्डों में 68200 घरों को कनेक्शन दिया जाना है, जिसमें अबतक 62498 घरों को ही कनेक्शन दिया गया है. 5702 घर को अबतक कनेक्शन नहीं मिला है. यही नहीं जलापूर्ति कनेक्शन के लिए लक्षित घरों के अलावा भी 16800 नये घरों को कनेक्शन देना है. जिसकी शुरूआत अबतक नहीं हुई है. यानी, अभी कुल मिलाकर 22 हजार 502 घरों को कनेक्शन मिलना बाकी है. फंड के बिना इन घरों को कनेक्शन देना बुडको के लिए चुनौती होगा.

जलापूर्ति कनेक्शन एक नजर में

जलापूर्ति कनेक्शन के लिए लक्षित घर : 68200जलापूर्ति कनेक्शन: 62498जलापूर्ति कनेक्शन के लिए बचे हुए घर: 5702जलापूर्ति कनेक्शन के लिए लक्षित नये घर : 16800जलापूर्ति कनेक्शन के लिए कुल बचे हुए घर : 22502जलापूर्ति सेवाओं में यूजर चार्ज की वसूली: शून्य

कोट

जलापूर्ति योजना के लिए फंड मार्च से ही नहीं मिला है. कार्य की उपलब्धता के आधार पर एजेंसी का बिल भी लंबित है. परियोजना के निर्माण का कार्य धीमी पड़ गयी है. ऑपरेटरों को भी पैसा नहीं मिलने से जलापूर्ति नहीं हो रही है. ऑपरेटरों से कह-सुन कर कुछ जगहों पर सप्लाई करायी जा रही है. आचार संहिता के बाद फंड आयेगा, तो सब सामान्य हो जायेगा.

अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंताबुडको, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel