घोघा/गोपालपुर. खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से अलग-अलग घटनाओं में छह घर जल कर राख हो गये. घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव में एक घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर व घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. लगभग चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. वहीं गोपालपुर में लगी आग में दो भाइयों का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव में एक घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से आग सबसे पहले किशोरी तांती के यहां लगी. किशोरी तांती के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लगी है. पछुआ हवा होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी, जिसमें किशोरी तांती, गरीबन तांती, बालेश्वर तांती व सुधीर तांती का घर जल गया. आग का रौद्र रूप देख ग्रामीणो ने हिम्मत दिखायी. दर्जनों युवा, वृद्ध, महिलाएं छोटे-बड़े पात्रों में पानी लेकर छिड़काव करने लगे. आग काफी नियंत्रण में हो गया. सूचना पर हरिओम पंडित अपने अग्निशमन दस्ता को लेकर पहुंचे और शेष बचे आग को बुझाया. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है. घोघा में लगातार यह पांचवीं घटना है. घोघा में स्थाई रूप से अग्निशमन वाहन रहना चाहिए. इधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में सुधीर राय के यहां खाना बनाने के दौरान आग लगने से सुधो राय पिता मुसो राय व उसके भाई बुधो राय के घर जल गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सरपंच शंभु यादव की सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाडियां पहुंचीं और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. इस हादसे में घर में रखा सामान जल कर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है