डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक की आत्महत्या का मामला
ललमटिया थानाक्षेत्र के पासीटोला निवासी आइटीबीपी के दिवंगत डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक की बहन रजनी भारती अपने भाई आयुष व बड़ी बहन ज्योति भारती को न्याय दिलाने के लिए लगातार सरकार व अधिकारियों के पास गुहार लगा रही है. अब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी बिहार, महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, एससीएसटी आयोग बिहार को पत्र लिखा है. रजनी ने बताया कि भागलपुर पुलिस ने दारोगा राजीव रंजन पर अब तक सख्त कारवाई नहीं की है, जिससे वो असंतुष्ट है. उन्होंने पत्र में पूरे मामले का विस्तार से जिक्र करते हुए पूर्व दारोगा को बर्खास्त करने, जेल भेजने और उनकी बहन व भाई को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगायी है. वह डीजीपी बिहार व पंजाब पुलिस से भी मिलनेवाली है. उन्हें मिलने का समय दिया गया है. रजनी भारती ललमटिया के पूर्व थानाध्यक्ष राजीव रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आइजी से भी मिली थी. आइजी व डीएम से पहली बार मिली ज्योतिपीड़िता ज्योति भारती पहली बार भागलपुर आयी और रेंज आइजी विवेक कुमार व डीएम से मिली. ज्योति ने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि आइजी ने उनकी बातें गंभीरता से सुनी. राजीव रंजन का वेतन रोकने व विभागीय कार्रवाई करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

