वरीय संवाददाता, भागलपुर
श्री चावो वीरो दादी जी का भादो छठ उत्सव मेला 28 अगस्त गुरुवार एवं 29 अगस्त शुक्रवार को श्री खाटू श्याम मंदिर, (राधा कुंज) प्रथम तल्ला, मंदरोजा, भागलपुर में होगा. उक्त जानकारी राजेश खेतान ने दी. मंगलपाठ वाचिका अपर्णा अग्रवाल एवं स्थानीय गायिका श्री चावो दादी जी का जीवनदर्शन मंगलपाठ के रूप में भजनों के साथ प्रस्तुत करेंगे. महिला दादी भक्तों द्वारा भव्य मंगल उत्सव, छप्पन भोग एवं सवामणी का महाभोग दादी भक्तों द्वारा परिवार सहित लगाया जायेगा. साथ ही अखण्ड ज्योति पूजन सह दादी जी का पूजन रोली मेंहदी एवं नारियल से मनाया जायेगा. आयोजन को लेकर संरक्षक बनवारीलाल खेतान, अध्यक्ष प्रवीण दत्त रुंगटा, मंत्री रंजन रुंगटा, मनीष रुंगटा, संतोष खेतान, नीरज खेतान, हरि खेतान आदि लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

