भागलपुर टीएमबीयू के तीन पीजी विभागों के हेड व परीक्षा नियंत्रक से शोकाज किया गया है. इसमें पीजी अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व हिंदी के विभागाध्यक्ष शामिल हैं. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने रविवार को शोकॉज का पत्र जारी किया है. इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज किया गया है. पत्र में कहा गया कि आखिर किस परिस्थिति में बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति रिसर्च मेथोडोलॉजी में नामांकन की अधिसूचना जारी की गयी. कुलपति ने कहा कि मामला गंभीर है. रैली निकाल एड्स से बचाव के प्रति किया जागरूक महादेव सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रविवार को एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली गोलाघाट रोड से होते हुए नया बाजार तक पहुंच कर समाप्त हो गया. गोलाघाट स्लम क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा लोगों से संपर्क कर रैली के उद्देश्य को बताया. जबकि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कॉलेज में एड्स के लक्षण, कारण, निदान एवं संक्रमितों के साथ सामाजिक व्यवहार पर परिचर्चा आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ विभु कुमार राय, डॉ सीपी आजाद, डॉ वंशी धर मिश्रा आदि मौजूद थे. औपबंधिक सूची के लिए पांच तक करा सकेंगे आपत्ति दर्ज
टीएमबीयू ने गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी औपबंधिक सूची जारी की थी. अब औपबंधिक सूची में आपत्ति दर्ज करने के लिए पांच मार्च तक आवेदन जमा लिया जायेगा. हालांकि पूर्व में विवि से इस सूची की तिथि पांच मार्च 2024 जारी किया था. इसे लेकर अभ्यर्थियों में संशय बनी थी. विवि प्रशासन ने तिथि में सुधार कर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी पत्र में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि आवेदक आपत्ति दर्ज कराने के लिए उक्त तिथि के शाम चार बजे तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है