18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वेतन विवरणी के आधार पर भुगतान मामले में टीएनबी प्राचार्य सहित दो को शोकॉज

टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने वेतन विवरणी के आधार पर वेतन भुगतान करने के मामले में संज्ञान लिया है.

टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने वेतन विवरणी के आधार पर वेतन भुगतान करने के मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो और विवि वेतन कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी सर्वानंद कुमार को शोकॉज किया है. मामले में 24 घंटे के अंदर दोनों से जवाब मांगा गया है. दरअसल, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को अगस्त का वेतन भुगतान किया गया है. बताया जा रहा है कि डॉ महतो ने वेतन लेने से पूर्व विवि में एलपीसी जमा नहीं कराया था. उसके जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज से मिले अंतिम वेतन का विवरणी विवि में जमा कराया था. इसी आधार पर टीएनबी कॉलेज से प्राचार्य सहित सभी कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए फाइल भेजी गयी थी. उसी आधार पर विवि से भुगतान कर दिया गया. विवि सूत्रों के अनुसार विवि वेतन कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी ने वेतन भुगतान से संबंधित फाइल को मंजूरी प्रदान की. प्रभारी कुलपति के समक्ष मामला आने के बाद गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली. प्रभारी कुलपति ने मामले को लेकर नाराजगी भी जतायी.

उधर, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने कहा कि शोकॉज का जवाब निर्धारित समय के अंदर विवि को भेज दिया जायेगा. कहा कि जल्द ही एलपीसी विवि में जमा करा दिया जायेगा. कहा कि कॉलेज से वेतन के लिए फाइल बढ़ायी गयी थी. इसमें वेतन विवरण साथ में दिया गया था. नियमानुसार गलत था, तो विवि स्तर से ही वेतन रोक दिया जाता. कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में एलपीसी को लेकर प्रक्रिया की गयी है, जिस कर्मी द्वारा कार्य किया जाना है, वह छुट्टी पर थे. लौटने पर एलपीसी उन्हें मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel