टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने वेतन विवरणी के आधार पर वेतन भुगतान करने के मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो और विवि वेतन कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी सर्वानंद कुमार को शोकॉज किया है. मामले में 24 घंटे के अंदर दोनों से जवाब मांगा गया है. दरअसल, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को अगस्त का वेतन भुगतान किया गया है. बताया जा रहा है कि डॉ महतो ने वेतन लेने से पूर्व विवि में एलपीसी जमा नहीं कराया था. उसके जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज से मिले अंतिम वेतन का विवरणी विवि में जमा कराया था. इसी आधार पर टीएनबी कॉलेज से प्राचार्य सहित सभी कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए फाइल भेजी गयी थी. उसी आधार पर विवि से भुगतान कर दिया गया. विवि सूत्रों के अनुसार विवि वेतन कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी ने वेतन भुगतान से संबंधित फाइल को मंजूरी प्रदान की. प्रभारी कुलपति के समक्ष मामला आने के बाद गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली. प्रभारी कुलपति ने मामले को लेकर नाराजगी भी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

