– 19 अप्रैल को राजभवन में होगी कुलपतियों के साथ बैठक, विश्वविद्यालयों से मांगी गयी एक्टिविटीज कैलेंडर- कुलपति ने तैयारी को लेकर डीन, हेड व प्रिंसिपल के साथ की ऑनलाइन बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
राजभवन में 19 अप्रैल को टीएमबीयू सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक होगी. इस आशय का पत्र राजभवन से टीएमबीयू को प्राप्त हुआ है. इस बाबत गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, पीजी विभागाध्यक्षों व कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन मोड में बैठक कर दिशा-निर्देश दिया. इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर सोशल साइंस के डीन, खेल सचिव सहित कई पीजी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को शो-कॉज किया गया है. कुलपति ने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को हर हाल में 16 अप्रैल तक फॉर्मेट में सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. तय समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने वालों पर कार्रवाई होगी. कुलपति ने राजभवन में होने वाली बैठक को लेकर पिछले तीन वर्षों का अद्यतन एकेडमिक कैलेंडर, एग्जामिनेशन कैलेंडर, स्पोर्ट्स कैलेंडर सहित एक्टिविटीज कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया है.एक्सटेंशन प्रोग्राम व एमओयू की भी मांगी गयी सूचना
सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी अपने यहां की शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का ब्यौरा देने को कहा है. साथ ही सभी शिक्षकों का एकेडमिक प्रोफाइल तैयार करने के लिए भी कहा है. रिसर्च, इनोवेशन व अनुसंधान पर बल देने को कहा गया है. एक्सटेंशन प्रोग्राम व एमओयू आदि की भी सूचना मांगी गयी है. विभागों और कॉलेजों में आयोजित हुए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशॉप आदि की जानकारी भी देने को कहा गया है. कुलपति ने आगामी कार्य योजना के बारे में भी जानकारी मांगी है.बैठक को लेकर की गयी तैयारी की 17 को समीक्षा करेंगे वीसी
विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति के हवाले से बताया कि वीसी खुद 17 अप्रैल को पीपीटी के माध्यम से तैयारी की समीक्षा करेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति के साथ कुलपति की यह पहली बैठक होगी. ऑनलाइन बैठक में अनुपस्थित रहने पर सोशल साइंस के डीन डॉ सीपी सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल सहित करीब एक दर्जन से अधिक पीजी विभागाध्यक्षों व कई प्राचार्यो से शोकॉज करने का आदेश कुलपति ने दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

