13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं करने पर दो स्कूल के एचएम से शोकॉज

साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं करने पर सुलतानगंज के दो स्कूल के एचएम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो जमाल मुस्तफा ने स्पष्टीकरण पूछा

साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं करने को लेकर सुलतानगंज के दो स्कूल के एचएम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो जमाल मुस्तफा ने स्पष्टीकरण पूछा है. जारी पत्र में बताया है कि साप्ताहिक मूल्यांकन राज्य कार्यालय पटना से निर्धारित है. विद्यालय में आइसीटी लैब का संचालन हो रहा है, परंतु साप्ताहिक मूल्यांकन में विद्यालय के छात्राओं का मूल्यांकन नहीं किया गया, जो वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना है. पूर्व में आइसीटी लैब को 750 रुपया प्रतिमाह इंटरनेट कनेक्शन लगाने के लिए आदेश निर्गत किया गया था. परंतु कार्य के प्रति लापरवाही से अभी तक आइसीटी लैब में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं की गयी है. साप्ताहिक मूल्यांकन नही करने को लेकर स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सुलतानगंज के दो स्कूल श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका हाई स्कूल और एनजीए हाई स्कूल दुधैला, बैकटपुर के स्कूल प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

चुनाव में ड्यूटी नही करने वाले आठ कर्मी से शोकॉज

लोकसभा निर्वाचन में कर्तव्य निर्वहन नहीं करने वाले आठ कर्मियों से शोकॉज पूछा गया है. कर्तव्य निर्वहन नहीं करने वाले कर्मियों से संबंधित पत्र बीइओ को भेजा गया है. नोडल पदाधिकारी जिला कार्मिक कोषांग, भागलपुर ने बीईओ को पत्र भेज कर निर्देशित किया है कि लोकसभा चुनाव में कर्तव्य नहीं करने वाले कर्मियों को पत्र का तामिला करा कर प्रतिवेदन अविलंब जिला को उपलब्ध कराये. सुलतानगंज से आठ शिक्षक है. आवंटित कर्तव्य में अनुपस्थित होने पर भुगतान राशि को वापस करने का निर्देश दिया है. पत्र प्राप्ति के दो दिनों में निर्वाचन कर्तव्य के निर्वहन के लिए भुगतान की गयी राशि को जिला निर्वाचन कार्यालय भागलपुर में जमा कर नजीर राशिद की छाया प्रति संलग्न कर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है.

प्रखंड कृषि परिसर में पौधरोपण

प्रखंड कृषि कार्यालय के लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय के परिसर में पौधरोपण किया गया. इससे पूर्व मंगलवार को भी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की गयी थी. मौके पर किसान भवन बिहपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव व मो महताब ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर सभी लोगों को कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. आठ जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व छह अगस्त को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में पौधरोपण कर वन महोत्सव का उद्घाटन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें