लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शांति का संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी कन्या पाठशाला भागलपुर में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पीस पोस्टर का थीम “टूगेदर एज वन ” था. कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष प्रदीप जालान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसमें 40 छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजन सीए अम्बरीश अग्रवाल एवं विरेन्द्र कुमार मिश्रा, सरिता टंडन ने किया. पीस पोस्टर कार्यक्रम में जज के रूप में अध्यक्ष प्रदीप जालान, रीजन चेयरपर्सन सीए पुनीत चौधरी, ई रंजीत कुमार सिंह, सरिता टंडन ने सभी पोस्टर को देखकर निर्णय दिया. प्रथम स्थान शान्या कुमारी, द्वितीय स्थान उमा कुमारी व तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया. स्कूल की प्राचार्या अर्चना सिंह ने लायंस क्लब की सेवा कार्य की तारीफ की. पुरुषोत्तम गुप्ता, सचिव राहुल अग्रवाल, सुरेश महतो आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

