20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक हुए कई निर्णय

नगर पंचायत अकबरनगर के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई

नगर पंचायत अकबरनगर के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें नगर पंचायत कार्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खरीद बिक्री पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. कई मुद्दों में खरीद पर सहमति बनी. नगर पंचायत में टेबल, माइक, प्रचार-प्रसार के लिए बाजा एवं नगर पंचायत के सभागार कक्ष के सौंदर्यीकरण करने एवं बैठने योग्य बनाने पर भी समहति बनी. बढ़ते ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहा पर बुधवार से अलाव जलाने पर भी सहमति दिया. सफाई व्यवस्था को लेकर पुराने सफाई एजेंसी की अवधि समाप्त होने के बाद नए सफाई एजेंसी के टेंडर को लेकर विचार विमर्श किया गया. छूटे पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चार फागिंग मशीन क्रय करने का प्रस्ताव लिया गया. आजाद क्रीड़ा मैदान पर स्वागत द्वार एवं चेंजिंग रूम बनाने पर भी सर्वसम्मति से सहमति लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी निशांत कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सहित सभी पार्षद व कर्मी मौजूद थे.

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिले सतीश

अकबरनगर. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार की धरती पाटलिपुत्र पर आगमन होने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के भागलपुर जिला महामंत्री सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा ने मिलकर गुलाब पुष्प भेंट कर स्वागत किया. शुभकामनाएं व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel