शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद सुलतानगंज प्रखंड के सात विद्यालयों ने अब तक कक्षा एक के बच्चों का नामांकन यू-डाइस पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है. इन स्कूलों का नामांकन रिकॉर्ड विभागीय पोर्टल पर शून्य दिखा रहा है. बीआरसी कार्यालय के डेटा एंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि मवि आभा रतनपुर, मवि गंगापुर दियरा, मवि रघुचक, मवि रसीदपुर, मवि श्यामपुर, मवि पैन और प्रावि अकबरनगर कन्या ने अब तक नामांकन की जानकारी अपलोड नहीं की है. विभागीय पत्र जारी होने के बावजूद स्कूलों की ओर से कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है. बीईओ कार्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय अपने-अपने यू-डाइस प्रोफाइल को समय पर अपडेट करें, अन्यथा संबंधित प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. यह लापरवाही सरकारी योजनाओं के लाभ पर भी असर डाल सकती है. बच्चों का डेटा पोर्टल पर दर्ज नहीं रहेगा, तो उन्हें विभागीय अनुदान योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. यू-डाइस पोर्टल पर हर बच्चे की शैक्षणिक जानकारी, कक्षा परिवर्तन और स्कूल परिवर्तन का रिकॉर्ड अपडेट रहना अनिवार्य है. सुलतानगंज प्रखंड के इन स्कूलों की उदासीनता से सैकड़ों बच्चों का डेटा अपडेट नहीं होने से विभाग कठोर रुख अपनाने की तैयारी में है. सुलतानगंज प्रखंड के सात विद्यालयों की लापरवाही भारी पड़ सकती है. बीआरसी कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बताया कि इन सभी विद्यालयों को पहले भी विभागीय पत्र भेज कर डेटा एंट्री का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक किसी ने भी रिपोर्ट नहीं सौंपी है.
बंद सीसीटीवी कैमरे जल्द होंगे दुरुस्त, सभापति ने दिया निर्देश
सुलतानगंज शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लगाये गये कई सीसीटीवी कैमरे फिलहाल बंद रहने का जानकारी नप सभापति राजकुमार गुड्डू को मिलते ही चयनित एजेंसी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. नगर परिषद की ओर से इन कैमरों के रखरखाव व मरम्मत का कार्य एक चयनित एजेंसी को सौंपा गया है. फाइबर के क्षतिग्रस्त होने से कई कैमरे बंद हैं, जिससे मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों की निगरानी प्रभावित हो रही है. नप के सभापति ने बताया कि बंद पड़े कैमरों की सूचना प्राप्त हो चुकी है. चयनित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में स्थापित बंद सभी सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द चालू किया जाएं, ताकि सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके. भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे कैमरे जल्द चालू होंने से असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

