19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पुलिस पर हमला मामले में सात गिरफ्तार, छापेमारी जारी

लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव में पुलिस पर हुए हमले मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव में पुलिस पर हुए हमले मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन जांच के दौरान उनमें से तीन नाबालिग पाये गये. नाबालिगों को छोड़ दिया गया, जबकि सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपितों में नीरज सिंह, विकास सिंह, सोनू सिंह, विक्कू सिंह, कपूर सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं. लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना की शुरुआत बुधवार को हुई थी, जब माछीपुर स्थित कोचिंग सेंटर में एक छात्र ने एक छात्रा को ब्लेड और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान जब पुलिस आरोपित छात्र को हिरासत में लेने पहुंची, तो ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस पर हमला कर दिया था. हमले में थाना की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये थे.

पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए त्वरित कार्रवाई की. बीती रात छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बगड़ी के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त

नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने बगड़ी के पास से काफी मात्रा में शराब की. बरामद शराब 79 लीटर है. खरीक थानाध्यक्ष ने बताया कि बगड़ी से करहू जाने वाले रास्ते में भारी मात्रा में वाहन से शराब उतार कर वाहन चालक फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शराब को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel