9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. सैंडिस स्टेडियम में सीनियर ए डिवीजन लीग 20 से, आठ टीमें होंगी शामिल

सीनियर लीग क्रिकेट मैच बीस से.

— बीडीसीए ने बैठक कर प्रतियोगिता आयोजित करने का लिया निर्णय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सोमवार को भागलपुर जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) की बैठक हुई. इसमें जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिला स्तर पर सीनियर ए डिवीजन लीग 20 जनवरी से शुरू किया जायेगा. संघ के सचिव डॉ जय शंकर ठाकुर ने बताया कि ए डिवीजन लीग में कुल आठ टीमें शामिल होंगी. अबतक चार टीमों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कराया है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित है. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी टीम का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा. ए डिवीजन लीग में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी, हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब, यूथ कॉर्नर, रंधीर वर्मा क्रिकेट क्लब, यूनाइटेड क्रिकेट क्लब, बरहपुरा क्रिकेट क्लब, टीएनबी क्रिकेट क्लब, भागलपुर क्रिकेट क्लब शामिल है. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता के संयोजक बरहपुरा क्रिकेट क्लब के मोहम्मद उमर खान को बनाया गया है. साथ ही बैठक में बी डिवीजन लीग के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गयी. लीग के प्रारूप, टीमों की संख्या और संभावित तिथि पर विचार-विमर्श किया गया. प्रतियोगिता के सुचारू संचालन, नियमों व व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कि आगामी सत्र से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा. भागलपुर क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी. मौके पर कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, संघ के वाइस प्रेसिडेंट सुबीर मुखर्जी, कोषाध्यक्ष मेहताब मेहंदी, अंकित अमृत राज, प्लेयर रिप्रेजेंटेटिव हसन खान, क्लब रिप्रेजेंटेटिव अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel