भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर नवंबर के पहले से दूसरे सप्ताह तक ग्वालियर में आयोजित की जायेगी. इसमें भाग लेने के लिए नौ सितंबर को विवि स्थित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में विवि स्तरीय चयन प्रतियोगिता होगी. इस बाबत मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय से टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक को पत्र लिखा है. इसमें भाग लेने के लिए कई नियम तय किये गये हैं. हर कॉलेज को एक छात्रा व एक छात्र का नाम एनएसएस कार्यालय को भेजना है. विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि कॉलेजों को पत्र भेजकर कहा गया कि ऐसे स्वयंसेवक का नाम भेजना है. पिछले वर्ष उच्च कोटि का कार्य किया है. एनएसएस शिविर में भाग लिया है. स्वयंसेवक के रूप में एक वर्ष पूरा किया हो, उनके पास डायरी एवं बैज के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित विशेष कैंप का प्रमाणपत्र हो, स्वयंसेवक अविवाहित होने के साथ छात्राओं की ऊंचाई 155-170 सेंटीमीटर एवं छात्र की ऊंचाई 165-180 सेंटीमीटर होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

