द्वितीय चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मतदान 11 नवंबर को होगा. इसमें सात विधानसभा क्षेत्र बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज और नाथनगर शामिल हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में 13 अक्तूबर को इन सभी क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है. अब ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जायेगा.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह प्रक्रिया बुधवार को दिन के 11.00 बजे से समीक्षा भवन सभागार होगी. इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी (ईवीएम कोषांग), उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआइओ (एनआइसी) एवं आइटी मैनेजर भागलपुर को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

