15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गांधी जयंती प्रतियोगिता के दूसरे दिन गीतों से गूंजा परिसर

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, भागलपुर की ओर से गांधी जयंती प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेकिंग गांधी टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, भागलपुर की ओर से गांधी जयंती प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेकिंग गांधी टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के लगभग 35 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता दो खंडों में हुई. जूनियर खंड कक्षा 5 से 8 का विषय देशभक्ति गीत और सीनियर खंड कक्षा 9 से 12 का विषय क्रांति गीत रखा गया था. दोनों वर्गों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में सीनियर खंड में प्रथम स्थान नवयुग विद्यालय की स्वाति चौधरी, द्वितीय स्थान झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय की रोशनी कुमारी व सेंट जोसेफ स्कूल के आरुषि एवं होली फैमिली स्कूल की अनिका व नवयुग विद्यालय के दिव्यांश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर खंड में प्रथम स्थान पर होली फैमिली स्कूल की जोयव साजदा व डीएवी पब्लिक स्कूल, बरारी के प्रांजल पांडे, द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ स्कूल के मृदुल व होली फैमिली स्कूल के निखिल राज एवं नवयुग विद्यालय के कृष्ण कुमार व सेंट जोसेफ स्कूल के अनन्या झा तृतीय स्थान पर रही. इसके अतिरिक्त गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरेगा कोठी के देव भट्टाचार्य को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए विशिष्ट पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय बाल निकेतन के पूर्व प्राचार्य रूबी बनर्जी और स्नातकोत्तर संगीत विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संगीत शिक्षक एवं गोल्ड मेडलिस्ट सूरज कुमार थे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में होली फैमिली स्कूल, नवयुग विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल, गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, प्लस टू जिला स्कूल, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, इंटर उच्च विद्यालय सबौर, बिरला ओपन माइंड स्कूल, न्यू होराइजन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी, राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर और कार्मेल स्कूल प्रमुख थे. कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई. अतिथियों, निर्णायकों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का स्वागत अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. संचालन संजय कुमार ने किया. बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. आज निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रतियोगिता का अगला चरण निबंध लेखन है, जो 10 सितंबर को सुबह 11 बजे गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel