27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एसडीपीओ ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिये सख्त निर्देश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश के कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश के कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. बैठक में एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से लागू नयी कानून व्यवस्था को शत-प्रतिशत लागू करना सुनिश्चित करें. इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय से जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना जरूरी है. उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने, एस-ड्राइव के तहत अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, वाहन चेकिंग में ज्यादा से ज्यादा फाइन वसूली करने और मद्यनिषेध के मामलों में सख्त कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया. इसके अलावा, सीसीए, डोसियर, लंबित पर्चा कुर्की, वारंटी के मामलों में कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि थाना में आने वाले पब्लिक से अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें.

नवगछिया स्टेशन पर अंग्रेजी शराब की आठ बोतल बरामद

कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्व उपरि पुल सीढ़ी के नीचे छुपा कर रखे एक प्लास्टिक के झोले से अंग्रेजी शराब की आठ बोतलें (कुल छह लीटर) बरामद की गयी. रेल थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाये गये तलाशी अभियान में यह शराब बरामद हुई. आशंका जतायी जा रही है कि इसे किसी तस्कर ने ट्रेन से अवैध रूप से अन्य स्थानों पर भेजने की तैयारी था. पुलिस ने झोले को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. रेल थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस की सतर्कता और नियमित जांच से शराब तस्करी पर लगाम लगाने में काफी मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में रेल परिसर में अवैध गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा. पुलिस की ओर से की गयी इस कार्रवाई से रेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है, जिससे यात्रियों में राहत और विश्वास का माहौल देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel