नाथनगर प्रखंड के अजमेरीपुर बैरिया में गंगा की धारा मोड़ने को लेकर ग्रामीणों में असंतोष होने के बाद गुरुवार को सदर एसडीओ विकास कुमार व नाथनगर विधायक मिथुन कुमार कार्य स्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने बारिकी से मामले को समझा और स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय विधायक ग्रामीणों की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले थे. डीएम के निर्देश पर यहां कार्य का निरीक्षण करने आये. यहां बीते 15 दिनों से गंगा में ड्रेजिंग का काम चल रहा है. इलाके के ग्रामीणों ने कटाव से आशियाना उजड़ने एवं उपजाऊ भूमि बर्बाद होने की आशंका को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था. उनके पूरे मामले को ध्यान में रखा जा रहा है. कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पीचिंग का प्रस्ताव जल संसाधन विभाग को भेजा जायेगा. विधायक मिथुन कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति पर उनके हित में हर मजबूत पहल होगी. कटाव को रोकने एवं उपजाऊ जमीन को बर्बाद होने से बचाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर आवश्यक एवं ठोस कदम उठाए जायेंगे. विधायक ने कहा कि इलाके लोगों के हित में बेहतर कार्य के लिए अगर हमें विभागीय मंत्री एवं सचिव से मिलने की जरूरत होगी तो पटना जाकर उनसे मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

