7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather in Bhagalpur. सुबह से कनकनी, प्रशासन ने ठंड देखते हुए बंद किये आठ जनवरी तक स्कूल

ठंड को देखते हुए आठ जनवरी तक स्कूल बंद.

जिले के लोगों को फिलहाल ठंड से फिलहाल राहत मिलने का आसार नहीं दिख रहा है. शनिवार से शुरू हुए तेज पछिया हवा रविवार को भी जारी रही. शीतलहर का भी प्रकोप है. कनकनी बढ़ रही है. बिहार कृषि विवि सबौर के मौसम विभाग के अनुसार ठंड व कनकनी अभी जारी रहेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 18.4 व न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के लिए आठ जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि सोमवार से स्कूल खुलने वाला था. जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को पत्र जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि सोमवार से कक्षा नौ व इससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10:30 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक संचालित किया जायेगा.

– कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

जिले में छा रहे घने कोहरे के मद्देनजर परिवहन विभाग ने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग ने कहा है कि कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. सुरक्षित ड्राइविंग अपनाकर खुद व दूसरों की भी रक्षा करें.

– वाहन की गति कम रखें, धीरे चलें, कोहरे में गति घातक हो सकती है.

– लो-बीम हेडलाइटस का उपयोग करें, हाई -बीम लाइटस कोहरे में चकाचौंध पैदा करता है.फॉग लाइटस ऑन रखे.

– दूरी बनाये रखे, आगे वाली गाड़ी से प्रर्याप्त दूरी रखें.- ध्यान केंद्रित रखे, मोबाइल व स्टीरियो बंद रखे, खिड़की थोड़ी खोलकर ट्रैफिक की आवाज सुने.

– बहुत घना कोहरा हो तो रुकें,अगर दृश्यता बहुत कम हो तो सुरक्षित जगह पर पार्क करें व हैजाई लाइटस ऑन रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel