13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चार करोड़ लेकर ठग फरार, 250 महिलाएं हुईं ठगी का शिकार

जगदीशपुर थाना क्षेत्र से ठगी का शिकार कई महिलाएं शुक्रवार को एससी-एसटी थाना पहुंची. महिलाओं का आराेप है कि चांदपुर गांव के आयुष झा नाम के व्यक्ति ने 250 महिलाओं को झांसा देकर ठगी कर ली.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र से ठगी का शिकार कई महिलाएं शुक्रवार को एससी-एसटी थाना पहुंची. महिलाओं का आराेप है कि चांदपुर गांव के आयुष झा नाम के व्यक्ति ने 250 महिलाओं को झांसा देकर ठगी कर ली. इनमें सभी चांदपुर गांव रहनेवाली हैं. आयुष ने महिलाओं का अलग-अलग काम दिलाने के नाम पर चार कराेड़ की ठगी की है. उसने पेट्राेल पंप और स्कूल खाेलने व पंचायत का मुखिया बनने पर सभी को राेजगार देने के नाम पर ठगी की. इसके बाद आयुष घर छाेड़कर फरार हाे गया. शुक्रवार काे लगभग 100 महिलाएं महिला थाना व साइबर थाने में शिकायत करने पहुंची थीं. उनका आरोप है उसने महिलाओं को पहले अपने झांंसे में लिया. सबसे अलग रकम विभिन्न कामों के लिये लिया. फिर छठ पर्व की सुबह ही घर छाेड़कर फरार हाे गया. उसके घर जाने पर पता चला कि परिवार के बाकी सदस्य भी गांव से बाहर चले गये. महिलाओं ने बताया कि वे लाेग गरीब परिवार से हैं. कर्ज लेकर आयुष को पैसे दिये थे. अब घर पर महाजन पैसे मांगने आ रहे हैं. महिलाओं बताया कि जब उन्हें शक हुआ 23 सितंबर को वे लोग पैसे मांगने गये. वह टालमटोल करता रहा. महिलाओं ने 20 अक्तूबर तक इंतजार किया. त्याेहार समाप्त हाेने पर 24 अक्तूबर काे उसके घर पहुंची. लेकिन घर में ताला बंद मिला. इसके बाद जगदीशपुर थाने में मामले कि शिकायत लेकर पहुंची. पीड़ित महिला बैजंती देवी ने बताया कि वहां दाे नवंबर काे केस दर्ज हुआ. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. उन्हाेंने बताया कि वे लोग महादलित परिवार से आते हैं. इसलिए एससी-एसटी थाने में आये हैं. एससी-एसटी थाने में सुलोचना देवी, पिंकी देवी, गुंजा देवी, बेबी देवी, अनिता देवी, रेशमा देवी, रीना देवी, इंदु देवी, सुनैना देवी, शोभा देवी, सोनी देवी सहित दर्जनाें की संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel