सबौर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के महादेव स्थान लोदीपुर सबौर में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महिला एवं बाल विकास निगम भागलपुर द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सह सखी वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं तथा सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करना था. प्रतिभागियों को मिशन शक्ति, प्रधानमंत्री वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, बाल विवाह निषेध, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम,पॉस्को अधिनियम तथा यौन उत्पीड़न अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई. सखी वार्ता के माध्यम से महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा की जिसका समाधान जेंडर स्पेशलिस्ट विवेक कुमार एवं डीएचईडब्लू टीम द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है. फाइनेंशियल लिटरेसी एक्सपर्ट अभिषेक सुमन द्वारा कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि महिलाएं किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं, किशोरियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जीविका समूह से स्वीटी कुमारी तथा अन्य सदस्य एवं टीम उपस्थित रहे. अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की अपील की गई. लोदीपुर में भी किया गया जागरूक महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला व बाल विकास निगम, भागलपुर की ओर से लोदीपुर महादेव स्थान में मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सह सखी वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं व सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करना था. प्रतिभागियों को मिशन शक्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, बाल विवाह निषेध, घरेलू हिंसा से संरक्षण के अधिनियम, पॉक्सो कानून और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक मोना कुमारी ने बाल विवाह जैसी कुरीति को समाज से उखाड़ फेंकने की बात कही. महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं. जेंडर स्पेशलिस्ट विवेक कुमार व डीएचइडब्ल्यू टीम ने समाधान बताया. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है. फाइनेंशियल लिट्रेसी एक्सपर्ट अभिषेक सुमन ने कहा कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इस मौके पर स्थानीय महिलाएं, किशोरियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका समूह से स्वीटी कुमारी आदि उपस्थित थीं. आखिर में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

