नगर पंचायत हबीबपुर में वेतन वृद्धि और बढ़े हुए वेतन का लेटर देने की मांग को लेकर शुक्रवार से सफाइकर्मी हड़ताल चले गये. सफाइकर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण सड़क से लेकर गली तक कूड़ा का ढेर लगना शुरू हो गया. नाला के पास कूड़ा फेंकने से नाला भर गया है. सभी सफाइकर्मी हबीबपुर के पंचायत भवन के पास जमा हुए. वहां जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया. वही सफाइकर्मी आकाश, अमर कुमार, कुंदन समेत ने बताया कि इसी मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व हमलोगों ने हड़ताल की थी. लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी के आश्वासन पर हड़ताल को समाप्त कर दिया. लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी. महंगाई आये दिन बढ़ता ही जा रहा है. मगर हम लोगों का वेतन भत्ता नहीं बढ़ाया जा रहा है. घर की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. दूसरी जगह के सफाइकर्मियों को ठीक ठाक वेतन मिल रहा है. यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारी झूठा आश्वासन देते रहे हैं. जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस पर उपनगर आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हबीबपुर के राजेश कुमार पासवान ने बताया कि सभी सफाइकर्मियों की वेतन में वृद्धि की गयी. इनके ग्रुप में चार लोग हैं, जो सफाइकर्मियों को बरगला कर राजनिति का शिकार बना रहे हैं. सफाइकर्मी नगर पंचायत कार्यालय का परिवार जैसा है. सफाइकर्मियों को बरगलाने लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

