भागलपुर सहित पूरा बिहार पश्चिमी तेज ठंडी हवाओं के गिरफ्त में है. इस कारण रात में बर्फीली ठंड महसूस की गयी. मंगलवार को राज्य में रिकार्ड न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस सबौर (भागलपुर) में रहा. यह न्यूनतम तापमान इस सीजन में पूरे बिहार में अब तक का सबसे कम रहा है. खास बात यह रही कि पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री से 9.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गया जी व बोधगया में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री, राजगीर व नालंदा में 5.5, जीरादेई में 5.7, समस्तीपुर में 6.3, औरंगाबाद में 6.4, भागलपुर व वाल्मीकिनगर में 6.6, छपरा में 6.8 और डेहरी में सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. इधर, रात में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. अगले चार दिनों के दौरान में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट पूर्वानुमान है. बुधवार और गुरुवार को मध्यम से घने कोहरे के आसार हैं. इधर, भागलपुर सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को धूप के बाद भी पछिया हवा व कनकनी से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 से 11 जनवरी के दौरान जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. झुलसा रोग तेजी से फैल सकता है: पछिया हवा चलने की संभावना है. वर्तमान में वातावरण में अधिक नमी के कारण गाजर, मटर, टमाटर, धनिया, लहसुन तथा अन्य रबी फसलों में झुलसा रोग तेजी से फैल सकता है. लक्षण दिखाई देने पर डाइथेन एम-45 फफूंद नाशक दवा 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर दस दिनों के अंतराल पर 2-3 छिड़काव करें. तापमान में गिरावट के कारण दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में आयी कमी को दूर करने के लिए हरे एवं सूखे चारे के मिश्रण के साथ नियमित रूप से 50 ग्राम नमक, 50-100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु व संतुलित दाना खिलाएं. पशुओं के लिए बिछावन में सूखी घास या राख का उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

