11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाचार पत्र वितरकों को बांटा कोरोना बचाव किट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाचार पत्र वितरकों को बांटा कोरोना बचाव किट

भागलपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से स्टेशन परिसर में समाचार पत्र वितरकों के बीच कोरोना से संबंधित बचाव किट का वितरण किया गया. इस किट में मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का पैकेट है. इस मौके पर नगर सेवा प्रमुख प्रभुदयालजी ने कहा कि हर विपरीत परिस्थिति में आपकी सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी है. अखबार वितरण का काम नित्य प्रतिदिन करना कठिन साधना है. ऐसे वैश्विक महामारी के समय बिना मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन के सुरक्षा संभव नहीं है.

जिला के सामाजिक सद्भाव प्रमुख इंजीनियर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि वैश्विक आपदा का यह समय अखबार के लिए भी चुनौती भरा है. ऐसे समय में स्वयं को सुरक्षित रखकर अखबार की प्रसार व्यवस्था को टिकाये रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है. प्रांत पर्यावरण प्रमुख दीपक कुमार और वरीय कार्यकर्ता पवन गुप्ता ने कहा कि ऐसे समाचार पत्र विक्रेता जो पहले ट्रेन और बस में या बाजार और शहर में घूम-घूमकर अखबार वितरण कर अपनी जीविका चलाया करते थे, आज वे कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. संगठन ऐसे वितरक बंधुओं की सूची दे, ताकि लॉकडाउन तक सबके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा सके.

भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने संघ के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में हम अखबार विक्रेताओं की सुधि लेकर न केवल सावधानी बरतने की जानकारी दी, बल्कि सुविधा भी मुहैया कराया. कष्ट में रहने वालों के लिए राशन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया. इसके लिए सभी सदस्य आभारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें