– 198 कैदियों की क्षमता का होगा नया भवन- महिला मंडल जेल के सुपरिटेंडेंट आवास की बिल्डिंग होगी हाइटेक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सेंट्रल जेल में कैदियों और कर्मियों की सुविधा को लेकर भवन निर्माण विभाग ने 4.45 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च करने की योजना बनायी है और इसको मुख्यालय ने भी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस राशि से सेंट्रल जेल में महिला मंडल जेल के सुपरिटेंडेंट आवास का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, 198 क्षमता का पुरुष बंदी कक्ष भवन का निर्माण होगा. तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ भवन निर्माण विभाग ने आगे की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गयी है. दोनों जगहों पर यह कार्य ठेका एजेंसी बहाल कर करायी जायेगी. इसके लिए जल्द ही निविदा जारी होगी.हाइटेक होगा भवन, मूलभूत सुविधाएं होंगी मौजूद
बनने वाला पुरुष बंदी कक्ष भवन हाइटेक होगा. इसमें दो-दो सीटर वाला 10 यूनिट टायलेट रहेगा. वहीं, साइट और संलग्न दीवार भी बनेगा. महिला मंडल जेल के सुपरिटेंडेंट आवास भवन में फायर फाइटिंग की सुविधा रहेगी. फायर अलार्म सिस्टम लगेगा. अन्य सर्विसेज में इंटरनल वाटर सप्लाइ और सेनेटरी इंस्टॉलेशन कार्य कराया जायेगा. आरसीसी वाटर टैंक का निर्माण होगा. इसके अलावा लेवलिंग, सीवरेज, फिल्टरर्ड वाटर सप्लाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेन आदि की भी सुविधा रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है