– हाट पुरैनी, टेकानी व जगदीशपुर इलाके के दर्जनों लोगों से हुई पूछताछ- घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा और बढ़ी, ट्रेन के आसपास दूसरे ट्रेन के यात्री के आने पर रोक
– ट्रेन के भीतर वीडियो बनाने पर होगी रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाईवरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर व टेकानी स्टेशन के बीच स्थित हाट पुरैनी के पास ट्रेन संख्या 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को हुए पथराव के बाद मुख्यालय से लेकर डिवीजन के आलाधिकारी मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी से लेकर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. सोमवार की देर शाम से ही भागलपुर आरपीएफ पोस्ट की तीन टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि कर रहे हैं. ट्रेन के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी का फुटेज लेने के लिए भागलपुर पोस्ट के अधिकारी बुधवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गये. फुटेज आने के बाद ट्रेन पर पत्थरबाजी में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. भागलपुर से हावड़ा रूट के हर स्टेशन पर इस ट्रेन के पास किसी दूसरे ट्रेन के यात्रियों को आने नहीं दिया जा रहा है. इस ट्रेन के यात्री अगर हैं तो वही ट्रेन के नजदीक जा सकते हैं और ट्रेन में सफर कर सकते हैं.फुटेज आने पर मामले के संदिग्धों की होगी गिरफ्तारी
इस मामले में तीन दिनों में रेलखंड के कई गावों के दर्जनों लोगों से भागलपुर आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है और आगे भी की जायेगी. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम हाट पुरैनी, टेकानी व जगदीशपुर के कई गांवों में बुधवार को भी टीम बना कर लोगों से पूछताछ कर रही है.
ट्रेन के भीतर वीडियो बनाने पर होगी रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अभी ट्रेन के यात्री के अलावा अन्य ट्रेन के यात्री वीडियो बनाने लगते हैं. अब ऐसी चीजों पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी, ताकि ट्रेन में कोई वीडियो नहीं बना सके. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया, तो रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस रेलखंड के कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, ताकि स्टेशन पर कोई बाहरी लोग नहीं आ सके. मालदा डिवीजन के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. जल्द ही संदिग्ध गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

