21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ रोजेदारों ने बांधा काला पट्टी

शुक्रवार को माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज बिहपुर प्रखंड के सभी मस्जिदों मे रोजेदार नमाजियों ने नमाज के दरमियान अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करते नजर आए.

= जगह-जगह मस्जिदों में पढ़ी गयी अलविदा जुमा की नमाज

प्रतिनिधि, बिहपुर

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी व महासचिव मौलाना मोहम्मद फजललूर रहीम मुजाद्दीदी के निर्देश पर शुक्रवार को माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज बिहपुर प्रखंड के सभी मस्जिदों मे रोजेदार नमाजियों ने नमाज के दरमियान अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करते नजर आए. यह काला पट्टी विरोध का प्रतीक था. वहीं, बिहपुर प्रखंड के जमा मस्जिद में उप प्रमुख मोहम्मद एनामुल ने बताया कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के विरोध में प्रखंड के सभी मस्जिदों में काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया. सभी नमाजियों के हाथों में पट्टी नजर आया. उपप्रमुख ने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन कानून जो पास करना चाह रही है यह मुस्लिम के बिल्कुल ही खिलाफ है. यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सभी मुसलमान सड़क से सदन तक विरोध करेंगे.

राजद ने किया नमाजियों के विरोध का समर्थन

राजद नेता अवनीश कुमार अपने समर्थकों के साथ बिहपुर के जामा मस्जिद पहुंचे थे. जहां सभी नमाजियों से हाथ मिलाकर व गले लगा कर अलविदा जुमा की सभी को बधाई दी. वहीं नमाजियों के साथ काला पट्टी लगाकर विरोध भी किया. युवा राजद नेता ने कहा कि इस प्रकार का मुस्लिम भाइयों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर मो इरफान आलम, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, दिलकस सरदार, महमूद गजनबी, मुस्तकीम, सदरे, हसनत, मो लाल, हाफिज, रिजवान सहित काफी संख्या में नमाजी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel