कहलगाव शहर में नकाबपोश बदमाशों ने एक दवा व्यापारी के घर में घुस डकैती का प्रयास किया. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है. तीन अपराधियों ने दवा व्यापारी से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर फरार हो गये. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत है. शहर के पुराने अस्पताल के सामने (वार्ड नं 07) की गली में दवा व्यवसायी कुमुद प्रसाद गुप्ता के घर पहुंचने के क्रम में पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधी गृहस्वामी को मुख्य दरवाजे पर ही धर दबोचा. गृहस्वामी और तीनों अपराधियों के बीच जमकर हाथापाई हुई. अपराधियों ने कट्टा से उनके चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया. गृह स्वामी के प्रतिरोध से तीनों शहर के मेन रोड होते बाइक से भाग खड़े हुए. घटना के समय गृहस्वामी की पत्नी संगीता देवी घर के दूसरे फ्लोर पर थी. घटना की खबर मिलते ही आसपास के मोहल्ला के लोगों की भीड़ जुट गयी. दबा व्यवसायी कुमोद गुप्ता ने बताया कि हम अपनी दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. घर का दरवाजा खोलकर मैं जैसे ही अंदर गया, पीछे से तीन नकाबपोश अपराधी मेरे पीछे आ गये. मुझे पीछे से पकड़ कर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. मैं भी उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिया.आवाज सुन मेरी पत्नी चिल्लाते हुए नीचे आयी. तीनों मेरे साथ मारपीट करने लगे. आवाज सुन पड़ोसी दौड़े, तो अपराधी बाहर भागने लगे. चिल्लाते हुए हमने पीछा किया. एक राहगीर पीछे दौड़ा तो एक अपराधी कट्टा निकाल कर तान दिया. वह डर गया और तीनों भाग गये. सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने शहर के बीच थाना से 50 कदम की दूरी पर घटी इस घटना को लेकर शहरवासी काफी आक्रोशित हैं. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह भी 45 मिनट बाद मौके पर पहुचे और दवा व्यवसायी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाला रही है. शहर वासियों का कहना है कि आये दिन इस तरह की घटना घट रही है. पुलिस किसी घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

