जल संसाधन विभाग ने कटाव निरोधी कार्यों के योजना की स्वीकृति के लिए प्रस्तावित एक दिसम्बर की एसआरसी की बैठक के पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया ने इस्माईलपुर बिंद टोली तटबंध के बुद्धूचक बिंद टोली गांव के निकट इस वर्ष ध्वस्त हुए तटबंध के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 70 करोड़ की लागत से कराने का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए संशोधित कर भेजा है. गंगा नदी के द्वारा स्पर संख्या सात व स्पर संख्या आठ के बीच तटबंध के आधे से अधिक भाग के ध्वस्त होने से जल संसाधन विभाग ने सीट पाइलिंग से तटबंध की मरम्मत कार्य करने की योजना है. नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी के कटाव से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. बुद्धूचक गांव के निकट स्पर सात-आठ के बीच 256 मीटर में जिओ बैग व एनसी कराने के बाद बोल्डर पिचिंग के साथ सीट पाइलिंग का कार्य, बिंदटोली गांव के समीप स्पर संख्या 8-9 के बीच लगभग 740 मीटर में सीट पाइलिंग कार्य जिओ बैग व एनसी का कार्य कराना है. कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि नवगछिया में गंगा व कोसी नदी में अलग-अलग जगहों पर कटाव निरोधी कार्य करवाना है. ज्ञानी दास टोला में बने लूप में बोल्डर पिचिंग का कार्य करना है. महादेवपुर घाट राघोपुर में भी कार्य करवाया जायेगा. बिहपुर के नरकटिया बांध में ढाई सौ मीटर में मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. कोसी नदी के ऐतिहासिक गुआरीडीह में 300 मीटर में प्रोटेक्शन का कार्य कराना है.
विधायक ग्रामीण कार्य मंत्री से मिल सड़कों के निर्माण पर चर्चा की
गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पटना में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण स्वीकृति देने पर बधाई दी. विधायक ने मंत्री के समक्ष सड़कों के निर्माण व प्रगति से संबंधित मुद्दे उठाए. जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण अंतर्गत तिनटंगा डुमरिया पीएमजीएसवाई रोड जो गोपाल मंडल के घर के पास से उसरहिया गोखूल मंडल के घर तक, गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर डिमाहा पंचायत अंतर्गत बोचाही रिंग बांध चार नंबर ठोकर से नवटोलिया तक वाया कांटी धार तथा पुल व सड़क निर्माण, इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा चौक बसगाढ़ा परबत्ता रोड से पीएमजीएसवाई रोड लक्ष्मीपुर तक सड़क निर्माण शामिल हैं.नवगछिया के जगतपुर पंचायत में जपतेली ग्राम से विक्रमशिला पहुंच पथ को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क का एकल टेंडर होने से रिटेंडर में चला गया है तथा सड़क में पड़ने वाली निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए विभाग से राशि का आवंटन कर दिया गया है. विधायक ने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और विकास कार्यों में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

