29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों के पेंडिंग रिजल्ट सुधार पर कमेटी रखेगी नजर

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर सख्त होता दिख रहा है. विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी कॉलेज, मूल्यांकन केंद्र व परीक्षा विभाग से प्रतिदिन पेंडिंग रिजल्ट सुधार की रिपोर्ट लेगी.

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर सख्त होता दिख रहा है. विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी कॉलेज, मूल्यांकन केंद्र व परीक्षा विभाग से प्रतिदिन पेंडिंग रिजल्ट सुधार की रिपोर्ट लेगी. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने डॉ रामाशीष पूर्वे, सीसीडीसी डॉ अतुलचंद्र घोष व कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा को कमेटी में रखा है. कमेटी प्रतिदिन शाम छह बजे तक पेंडिंग रिजल्ट से जुड़ी तमाम रिपोर्ट विवि प्रशासन को उपलब्ध करायेगा. कितने कॉलेज ने पेंडिंग रिजल्ट को लेकर बीएन कॉलेज व मारवाड़ी का कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर छात्रों का टीआर भेजा. मूल्यांकन केंद्र से कितने मामले का निष्पादन किया गया. विवि के परीक्षा विभाग ने सुधार कर कितना रिजल्ट जारी किया आदि की जानकारी दी जायेगी. ———————— वीसी ने बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र किया औचक निरीक्षण कुलपति प्रो जवाहर लाल सोमवार को शाम में बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किये. मूल्यांकन निदेशक प्रो अशोक कुमार ठाकुर से पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर जानकारी मांगी. प्रो ठाकुर ने बताया कि अबतक एसएम कॉलेज, मुरारका कॉलेज व बीएन कॉलेज से पेंडिंग रिजल्ट का टीआर प्राप्त हुआ था. छात्रों का रिजल्ट सुधार कर विवि के परीक्षा विभाग को भेज दिया गया है. प्रो ठाकुर ने वीसी को बताया कि नौ अंगीभूत काॅलेज व किसी संबद्ध कॉलेजों को पेंडिंग रिजल्ट को लेकर मूल्यांकन केंद्र को छात्रों का टीआर नहीं भेजा गया है. ————————————————— छात्रों का टीआर मूल्यांकन केंद्र पर उपलब्ध नहीं कराने पर होगी कार्रवाई कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजकर मंगलवार शाम चार बजे तक मूल्यांकन केंद्र पर छात्रों का टीआर उपलब्ध करा दें. इसके बाद भी अंगीभूत कॉलेजों में पेंडिंग रिजल्ट लंबित रहता है. ऐसे में उन कॉलेज के प्राचार्य का वेतन रोक दिया जायेगा, साथ ही संबद्ध कॉलेजों द्वारा भी छात्रों का टीआर नहीं भेजा जाता है, तो उन कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इस पत्र को सभी कॉलेज गंभीरता से लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें