PM Modi: भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में पूरी ताकत झोंक दी है. शहर के प्रमुख स्थलों जैसे हवाई अड्डा, मुख्य मार्ग, आठ पार्किंग स्थल और साइकिल ट्रैक पर 1400 सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है.
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीम के साथ स्वास्थ्य प्रभारी विकास हरि और अन्य अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है. नगर आयुक्त डॉ. प्रीति खुद सफाई कार्यों पर नजर रख रही हैं, और रोजाना सफाई कार्यों का जायजा लिया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बांटे आमंत्रण पत्र
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शहरवासियों के बीच आमंत्रण पत्र बांटे और उन्हें सभा में आने का निमंत्रण दिया. चौबे ने इस अवसर पर कहा कि यह भागलपुर के लिए गर्व की बात है कि PM ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को भागलपुर से जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के सदस्यों के साथ विजय मित्र मंडल के वार्ड संख्या 20 और 21 में यात्रा की.
RAW और IB ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की तैयारी में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. RAW और IB की टीम ने बीते कुछ दिनों में कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की भौतिक जांच की. रिपोर्ट में जुटाई गई जानकारी के आधार पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा, भागलपुर पुलिस ने हवाई अड्डे के आसपास के मोहल्ले के सत्यापन के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है. तिलकामांझी थाना समेत अन्य प्रमुख थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़े: जमुई विवाद के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, महिला कोऑर्डिनेटर खुशबू पांडेय समेत 10 गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से निरोधात्मक और सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.