भागलपुरश्रीश्री रविशंकर जी के सानिध्य में उज्जवल बिहार महासत्संग का आयोजन शहर के सैंडिस कंपाउंड में नौ मार्च को होना है. यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरधारी केजरीवाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस क्रम में आयोजन मंडल के सदस्यों द्वारा लोगों को कार्यक्रम का अमंत्रण दिया गया. आयोजन से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया. रैली में अहमदाबाद से चेतांसी दीदी, कोलकाता से पल्लव हालदार, बनारस से आनंद जी, सूरत से मेहुल केसवानी, मुंबई से प्रशांत वाडकर, मुंबई से मयूर कांबले, दिल्ली से आकर्षक जी, दिल्ली से डिंपल, बेंगलुरु से साकेत सिंह, बेंगलुरु से स्वामी अभिषेक, बेंगलुरु से ऋतु जैन, ब्रह्मचारी विभाेधानंद और नारायणपुर से रतन जी साथ थे. कार्यक्रम में रोहित बाजोरिया, महामंत्री सुनील जैन, प्रदीप दास, शरद सलारपुरिया, राजेश बंका, सुनील बुधीया, बाल मुकुंद, बेंगलुरु आश्रम से आये शिष्यगण, अर्चना ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य स्मृति दीदी, दीपा कुमारी, रितु जैन, रेखा, रितु ठाकुर, पूनम तिवारी, नेहा शाह, ऋषभ कुमार, वंश, पीयूष ,पूनम सिंह, सोनी कुमारी समेत अन्य भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

