टीएमबीयू के इतिहास विषय के शिक्षक प्राे अमरकांत सिंह ने वरीयता को लेकर टीएमबीयू के पीजी विभाग के हेड बनाने को लेकर राजभवन में फिर से दावा किया है. इसे लेकर राजभवन के अपर सचिव डाॅ नंदलाल आर्य ने विवि प्रशासन को मामले में जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राजभवन ने दो दर्जन मामले को लेकर कार्रवाई के लिए टीएमबीयू काे पत्र लिखा है. प्रो अमरकांत सिंह वर्तमान में पीजी इतिहास विभाग में कार्यरत हैं. इससे पूर्व में मुरारका काॅलेज सुलतानगंज में प्रभारी प्राचार्य थे. विवि के पूर्व कुलपति प्राे जवाहर लाल ने प्राे अर्चना साह काे विभाग का हेड बनाया था. इसे लेकर प्रो अमरकांत सिंह ने खुद काे वरीय बताकर विभागाध्यक्ष बनने के लिए दावा किये थे. उधर, प्रभारी कुलपति प्राे विमलेंदु शेखर झा ने सबाैर काॅलेज में डाॅ अशाेक झा काे वरीयता के आधार पर काॅलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया है. जबकि अशाेक झा 30 सितंबर काे सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दूसरी ओर बीएलएस काॅलेज नवगछिया के मिथिलेश कुमार सिंह ने काॅलेज की अधिसूचना में इंटर हटाकर डिग्री करने व सभी अनुदान शामिल करने, विवि सेंटर ऑफ बायोइनफॉर्मेटिक्स के डाॅ राकेश रंजन विवि से 13 जुलाई काे जारी पत्र, इसी सेंटर के तकनीकी सहायक साकेत विनायक ने सेंटर में पीजीडीसीए काेर्स में नामांकन, गाेराडीह विशनपुर की नम्रमा कुमारी ने एक असिस्टेंट प्राेफेसर व दाे जेआरएफ पर कार्रवाई करने, डाॅ लखन लाल सिंह आराेही ने अंगिका विभाग में वरीय शिक्षक काे हेड नियुक्त करने काे लेकर राजभवन में लिखित शिकायत की थी. उन सभी मामलों में राजभवन ने विवि से 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

