वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी काॅलेज में कार्यरत रहे भूगाेल के गेस्ट फैकल्टी अखिलेश प्रसाद मंडल को रिक्त पद रहते सेवामुक्त करने के मामले में राजभवन ने टीएमबीयू से कार्रवाई कर रिपाेर्ट मांगी है. राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने टीएमबीयू काे पत्र लिखा है. अखिलेश प्रसाद मंडल ने मामले में राजभवन से लिखित शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में कहा है कि आयोग से टीएमबीयू के लिए भूगाेल में चयनित असिस्टेंट प्राेफेसर की पाेस्टिंग काे लेकर 10 जनवरी काे सेवामुक्त कर दिया गया था. बताया गया था कि असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति के बाद पद नहीं है. उन्होंने आवेदन में कहा था कि वे पिछड़ा वर्ग से आते हैं.मानवीय मूल्यों व उनकी उपयोगिता के बारे में बताया
टीएनबी कॉलेज में एनएसएस के विशेष शिविर में मंगलवार को अकादमिक सत्र के तहत लोकतंत्र और युवा विषय पर चर्चा हुई. मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ मुश्फिक आलम ने कहा कि आप किसी की बात मानें या न मानें, कम से कम उन्हें अपनी बात कहने जरूर दें. वहीं, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने मानव मूल्यों और उनकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ पुष्प कुमार राय, डॉ अजीत कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ श्वेता पाठक आदि आदि मौजूद थे. इस दौरान स्वयंसेवकों के जन्मदिन पौधरोपण किया गया. सफल संचालन में दीपू कुमार, प्रतीक, उज्जवल, आनंद, राकेश, विक्टर, रोशनी, संध्या, निधि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है