प्रतिनिधि, सुलतानगंज
सुलतानगंज के नमामि गंगा घाट पर रेलवे के जमीन का जायजा मंगलवार को एसडीएम धनंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ रवि कुमार, बीपीआरओ नीलिमा कुमारी ने लिया. स्थलीय निरीक्षण कर एसडीएम ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि रेलवे की जमीन को स्थानांतरित किया जाना है. रेलवे विभाग ने कहा कि जितनी जमीन रेलवे की ली जायेगी, उतनी ही जमीन सुलतानगंज स्टेशन समीप व फिर जगदीशपुर में देना है. खाली पड़े रेलवे की जमीन का नापी कराया जायेगा. अतिक्रमित कर दुकान लगाने वालों से जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. सीओ ने बताया कि रेलवे की 17 एकड़ 47 डिसमिल जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरित किया जाना है. कुछ जमीन रोड में गया है.खाली जमीन लिया जायेगा.अतिक्रमित जमीन खाली कराया जायेगा. जिसके लिए पहल की जायेगी.मारपीट में पति-पत्नी जख्मी, नामजद केस दर्ज
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय समीप मिर्जापुर में संपत्ति कब्जा को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना में पति-पत्नी गंभीर जख्मी है. जख्मी दंपती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जख्मी का प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर जख्मी पति को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी पति ने संपत्ति कब्जा करने, पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का प्रयास करने सहित विभिन्न आरोप लगाकर नामजद केस थाना में दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है