भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में तीन दिन पहले पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर फायरिंग मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात गिरधारी साह हटिया स्थित आढ़त में छापेमारी के लिए पहुंची थी. जहां उन्हें कांड के नामजद अभियुक्त सुनील बिहारी के छिपे होने की जानकारी मिली थी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुनील बिहारी वहां से भाग निकला. जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को फायरिंग होने के साक्ष्य मिले हैं. हालांकि, ठोंस कारणों को लेकर पुलिस अब भी जांच कर रही है.
निजी चालक की पत्नी की हत्या मामले में आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ले में रहने वाले थाना के निजी चालक सिकंदर मंडल की पत्नी की कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने मृतका कोमल कुमारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात सामने आयी है. अब पुलिस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के बिंदु पर जांच कर रही है.अखिलेश हत्याकांड में तीन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में विगत 16 मई 2022 को हुए 9 वर्षीय अखिलेश की निर्मम हत्या मामले में कोर्ट ने फरार तीन आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. जिन फरार आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, उनमें अशोक साह, डीजल तांती और जयराम मंडल शामिल हैं. इधर, मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद कोर्ट ने आगामी 11 मार्च तक इसका तामिला प्रतिवेदन की मांग की है. मामले में जिला व्यवहार न्यायालय के एससी/एसटी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.विधायक के विरुद्ध दर्ज केस की जांच को पहुंचे वरीय पदाधिकारी
भागलपुर. बरारी हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक के द्वारा विधायक सहित उनके सहयोगियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के मामले की वरीय पुलिस पदाधिकारी ने जांच की. जानकारी के अनुसार मामले को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बरारी थाना पहुंच मामले में पुलिस के द्वारा अब तक की गयी जांच और केसकर्ता की ओर से सौंपे गये सबूतों की समीक्षा की. साथ ही बरारी थाना में दर्ज कई अन्य गंभीर मामलों की भी समीक्षा की गयी. जिसमें इंट्री पासिंग मामला भी शामिल है.इंदिरा आवास योजना से बन रहे घर को रोकने के लिए पहुंची पुलिस
भागलपुर. सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव की रहने वाली रुकमणी देवी मंगलवार को डीएसपी विधि व्यवस्था के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कार्यालय में सबौर थाना में पदस्थापित अज्ञात पुलिस पदाधिकारी और दो कर्मियों के विरुद्ध शिकायत की है. आवेदिका ने बताया कि विगत 1 मार्च को वह घर में थी. तभी एक पुलिस पदाधिकारी दो राइफल लिये जवानों को लेकर उनके घर पर पहुंचे और उनके पति को बुलाकर इंदिरा आवास योजना से बनाये जा रहे घर को रोकने को कहा. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि उनके विरोधियों के साथ तालमेल में आकर पुलिस पदाधिकारी ने ऐसा किया है और अब घर बनाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी उनसे पैसों की डिमांड भी कर रहे हैं.सर्किट हाउस के पास से बाइक चोरी, केस दर्ज
भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगभग हर दिन एक से दो बाइक चोरी के मामले प्रतिवेदित हो रहे हैं. सोमवार को भी सर्किट हाउस के समीप से बाइक चोरी के मामले में केस दर्ज कराया गया है. जिसमें खगड़िया जिला के परबत्ता निवासी राजू राजहंस के लिखित आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 3 मार्च को वह बाइक लेकर तिलकामांझी हटिया में सब्जी खरीदने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाइक सर्किट हाउस के बाउंड्री के पास पार्क कर दी थी. सब्जी खरीद कर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी. बताया कि वर्तमान में वह बरारी हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं.विशेष अभियान में 15 गिरफ्तार, 33 वारंट निष्पादित
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये 15 अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस ने 58 लीटर देसी शराब की बरामदगी की है. अभियान के दौरान पुलिस की ओर से 4 जमानती, 25 गैर जमानती और 4 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से कुल 56 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. इधर, पुलिस की ओर से मॉर्निंग वाकर्स सहित सुबह स्कूल जाने आने वाले अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए मॉर्निंग पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू की है. जिसके तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, पार्क, मैदान, प्रमुख सड़कों पर गश्ती के लिए विशेष बलों को लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है