– एनक्यूएएस की केंद्रीय टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर में सात पैकेजों का किया मूल्यांकन
प्रतिनिधि, नारायणपुर
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक ( एनक्यूएएस ) का दो सदस्यीय केंद्रीय टीम डाॅ अलक दास व मो शाहनवाज ने मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आष्युमान आरोग्य मंदिर भवानीपुर में सात पैकेज का मूल्यांकन किया. टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच व्यवस्था, बच्चों के टीकाकरण से संबंधित दवाई व अभिलेख, संचारित व गैर संचारित रोगियों की व्यवस्था का मानक, आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था का प्रबंधन, रोगियों के उपचार से संबंधित कार्य पद्धति, दवाई, औषधीय पौधे का रखरखाव, परिसर की साफ-सफाई, इलाज की गुणवत्ता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट समेत अन्य मानकों का मूल्यांकन किया. डीसीएक्यूए डाॅ प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट में जो स्वास्थ्य केंद्र बेहतर मानक प्राप्त करता है. उसे तीन वर्ष के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर जिले का पहला स्वास्थ्य केंद्र है, जहां एनक्यूएएस का केंद्रीय टीम मूल्यांकन करने पहुंची है. सीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि टीम द्वारा 70 प्रतिशत से ऊपर अंक मिलने पर आरोग्य मंदिर भवानीपुर को क्यू लोगो मिलेगा, जो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का प्रतीक है.
जिले में अभी तक दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ है मूल्यांकन
जिले भर में दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन हो चूका है. इससे पूर्व टीम का स्वागत स्थानीय विधायक ई.शैलेंद्र, मुखिया ममता कुमारी, शंकर रजक, रंजीत कुमार मंडल ,बबलू सिंह, समेत अन्य ग्रामीण व स्वास्थ्य कर्मियों ने फुलमाला , अंगवस्त्र व बुके देकर किया. केन्द्रीय टीम ने व्यवस्था को लेकर संतोष जताया. मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ विशाल अग्रवाल, डीपीसी सन्नी कुमार, बीपीआरओ नीतिश कुमार,डीसीएक्यूए डाॅ प्रशांत कुमार, आरपीएम रूप नारायण शर्मा, सीएचओ मनोहर राम, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान , गौतम यादव , अजय रविदास, प्रमोद नागर , साधना कुमारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है