सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. डीडीसी ने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलवायें. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ पंकज मानस्वी ने बताया कि 22 दिसंबर को बी-टीम द्वारा उन बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी, जो किसी कारणवश मुख्य अभियान में छूट गये होंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 1488 हाउस टू हाउस टीम, 315 ट्रांजिट टीम एवं 86 मोबाइल टीम गठित की गयी है. इन टीमों के माध्यम से जिले के 6 लाख 45 हजार 248 घरों में कुल 6 लाख 68 हजार 832 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी जायसवाल, छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमर राज, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, यूएनडीपी के संदीप सिंह, पीसीआई के आनंद कुमार, जेएसआई के राकेश कुमार सहित अस्पताल के कई स्वास्थ्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

