– हिंदुत्व सेवा संघ और भगवा क्रांति के द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभा यात्रा- दोनों ही संगठन अपने जनसंपर्क में दे रहे सौहार्द और भाईचारा की मिसाल
– भगवा क्रांति की ओर से आगामी 5 अप्रैल को घंटाघर चौक से- हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से छह अप्रैल को महाकालेश्वर मंदिर परिसर सेसंवाददाता, भागलपुर
भागलपुर में हर साल रामनवमी के अवसर पर दो संगठनों द्वारा पिछले एक दशक से अलग-अलग भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है. हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होते और रामनवमी के नजदीक आते ही दोनों संगठनों की ओर से अपने अपने स्तर से अपनी यात्राओं को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हिंदुत्व सेवा संघ और भगवा क्रांति की ओर से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर लगातार संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. शहर के प्रबुद्ध लोगों से लेकर राहगीरों और आम जनता से शोभायात्रा में शामिल होने की भी अपील कर रहे हैं. इधर हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से सोमवार को ईद के अवसर पर सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों के गले मिल कर जहां उन्हें ईद की बधाई दी.इधर, भगवा क्रांति की ओर से हर समुदाय और तबके के लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है. बता दें कि भगवा क्रांति की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा का आयोजन 5 अप्रैल को किया जायेगा. जो कि घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करेगी. वहीं हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से छह अप्रैल रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो कि बड़ी खंजरपुर के मायागंज चौक के समीप श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से निकल कर नगर भ्रमण करेगी. और वापस मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

